कुशीनगर : केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर शुक्रवार को सेवरही चीनी मिल के मजदूरों ने प्रदर्शन किया। इस वक़्त आंदोलनकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, श्रमिक श्रम कानून से तीन साल की छूट देने के निर्णय को वापस लेने, पेंशनरों का भत्ता बहाल करने, श्रमिक परिवारों को तीन माह तक 7500 रुपये का आर्थिक सहयोग देने आदि की मांग कर रहे थे।
इस दौरान मजदार समेत कई लोग मौजूद थे। चीनी मिल मजदूर संघ एटक के अध्यक्ष लल्लन राय, मंत्री विजय प्रताप सिंह, चीनी मिल मजदूर कांग्रेस (इंटक) के अध्यक्ष विभूति प्रसाद व मंत्री प्रेमशंकर सिंह, मजदूर संघ (एचएमएस) के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव व मंत्री राजेंद्र मिश्र समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.