मुजफ्फरनगर, मंसुरपुर: जनपद में गन्ने की कम आपूर्ति से मंसुरपुर चीनी मिल जूझ रही है, जिससे पेराई सीजन में बाधा उत्पन्न हो रही है। गन्ने की कमी से मिल पूरी क्षमता से नही चल पा रही है। एक सप्ताह से 10 से 12 हजार क्विंटल गन्ने की आपूर्ति कम हो रही है। 20 मई के आसपास चीनी मिल का पेराई सत्र समाप्त होने की संभावना है। मिल अधिकारियों ने किसानों से जल्द से जल्द मिल में गन्ना भेजने की अपील की है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित ने कहा कि, मिल की प्रतिदिन 72 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की क्षमता है, लेकिन मिल को प्रतिदिन 60 हजार क्विंटल गन्ना ही मिल रहा है। प्रदेश में किसान गेहूं कटाई तथा गन्ना बुवाई के कार्य में व्यस्त होने के कारण गन्ने की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे खेती के अन्य कार्य के साथ-साथ अपना गन्ना डालने पर भी ध्यान दें।