कोल्हापुर: चीनी मंडी
जिला कलेक्टर दौलत देसाई ने कहा कि, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाऊन का फैसला लिया गया है, हालांकि, लॉकडाउन के दौरान जिले की आठ चीनी मिलें शुरू रहेंगी। देसाई ने आदेश दिया कि, मिलों को जल्द से जल्द पेराई करनी होगी, क्योंकि जिले में अभी भी गन्ना खेतों में खड़ा है। जिले में कुल 22 चीनी मिलों ने पेराई में भाग लिया हैं और उसमें से 14 मिलों का पेराई सीजन खत्म हुआ हैं।
आपको बता दे कोरोना वायरस के चलते पुरे विश्व में कोहराम मचा हुआ है। इसका असर भारत में भी जबरदस्त हुआ है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर केचीनी मिलों को निर्देश भी जारी किये गए है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.