लखीमपुर खीरी: /उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के ईसानगर स्थित एक चीनी मिल के कर्मचारियों को गन्ना किसानों ने जमकर पिटाई कर दी। किसान मिल के कर्मचारियों द्वारा गन्ना तौलने में देरी किये जाने से नाराज थे। मिल के कर्मचारियों से गन्ने के वजन के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रहे थे। मिल में सिर्फ एक ही कांटे से वजन किया जा रहा था। इसमें काफी देरी हो रही थी। किसान अपनी सुनवाई न होते देख भड़क गए और गाड़ियों से गन्ने निकाल कर मिल कर्मचारियों को पिटने के लिए दौड़े। वे मिल के अंदर घुस गए और तौड़फोड़ करना शुरु किया। काफी देर के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची और किसानों को समझाबुझा कर मामले को शांत किया।
चीनी मिल के अधिकारियों ने कहा कि किसानों की शिकायतों को हम जल्द ही एक दो दिन में दूर कर देंगे। एक कांटे की जगह और भी कांटे लगाए जाएंगे जिससे कि किसानों को कई दिक्कत नहीं होगी। मौके पर मौजूद एक शख्स ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.