पूरनपुर: कर्मचारियों का दावा है की दि किसान सहकारी चीनी मिल में स्थाई, संविदा, डेलीवेज, मस्टरोल के कर्मचारियों को चार माह से वेतन बकाया है। बकाया वेतन भुगतान के विरोध में चीनी मिल के कर्मचारियों ने मिल के बाहर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने जीएम से मिलकर बकाया वेतन भुगतान जल्द कराने की मांग की। कर्मचारीयों का कहना है की इससे पहले भी उन्होंने वेतन को लेकर कई बार मिल प्रबंधन को आवेदन सौपा था, लेकिन मिल वेतन भुगतान करने में नाकाम साबित हुई।
कर्मचारी कई बार अफसरों से मिल चुके हैं लेकिन उनका कहना है की अब तक समाधान नहीं हुआ। कर्मचारियों उनका कहना है की वेतन न मिलने से वह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। मिल प्रबंधन का कहना है की उनके पास अभी पैसे नहीं है, मगर चीनी बिक्री होते ही वेतन भुगतान कराने के प्रयास किए जाएंगे।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.