ईरान में चीनी मिल श्रमिकों का 48 वें दिन भी सरकार के खिलाफ विरोध जारी रहा। हफ़्त तप्पेह चीनी मिल श्रमिकों ने बकाया मजदूरी और मिल को फिर से सार्वजनिक करने की मांग को लेकर पिछले 48 दिनों से हड़ताल जारी रखा है। दक्षिण-पश्चिमी ईरान के शुश में हफ़्त तप्पेह चीनी मिल के मज़दूरों को लगभग तीन महीने के बिना मजदूरी के 12 जून को बाहर बाहर का रास्ता दिखाया गया। श्रमिक सुधारित नियमों और शर्तों के लिए दबाव डाल रहे हैं।
आपको बता दे, चीनी मिल कर्मचारियों का मुद्दा अब देश में बहुत ही गंभीर मुद्दा हो गया है। इसकी अब ईरान के मीडिया में खुप चर्चा भी हो रही है और श्रमिक सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.