उत्तराखंड के बाजपुर में चीनी मिल कर्मचारियों का कई दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर धरना जारी है। शुक्रवार को भी धरना जारी रहा और इस दिन कुल 23 दिन हो चुके है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, श्रमिक नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि एक जुलाई से चीनी मिल कर्मचारी आंदोलन पर हैं लेकिन राज्य सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। शनिवार से क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया गया है।
चीनी मिल कर्मचारियों ने यह सुनिश्चित किया की धरना के दौरान कोई कार्य बाधित ना हो इसके लिए मरम्मत कार्य और आवश्यक कार्य बाधित नहीं होगा।