चीनी मिल कर्मियों की कल रैली

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

भूतपूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार प्रमुख अतिथी 

पुणे: चीनी मंडी

महाराष्ट्र में चीनी मिल कर्मियों की बकाया तनख्वाह बड़ी समस्या बनी हुई है, चीनी सीजन खत्म होने की कगार पर है, लेकिन कई सारी मिलों ने छह माह से पगार ही नही दी है। इसके साथ ही वेजबोर्ड जैसे अन्य काफी मसलों का भी कई सालों से हल नही निकल पाया है। सालो से चल आ रहे कई सारे मसलों से निजाद पाने के लिए चीनी मिल कर्मियों द्वारा कल पुणे में रैली का आयोजन किया गया है। महाराष्ट्र की चीनी मिलों से लगभग १ लाख 20 हजार कर्मी जुड़े हुए है।

चीनी मिल कर्मियों के पांच साल के ‘पगार करार’ खत्म होने जा रहा है, इसपर भी इस रैली में फैसला होने की सम्भावना है। भूतपूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार इस बैठक में प्रमुख अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, भूतपूर्व सहकारी मंत्री हर्षवर्धन पाटिल, जयप्रकाश दांडेगावकर भी उपस्थित रहेंगे। यह रैली 5 मार्च को दोपहर ३ बजे निसर्ग मंगल कार्यालय, मार्किट यार्ड, पुणे में होगी।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here