बलरामपुर : गन्ना किसानों के बाद अब मिल कर्मी भी वेतन विसंगति व अन्य मांगों को लेकर नाराज नजर आ रहे है। इसके चलते मिल कर्मियों की यूनियन ने 26 नवंबर को अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, यूनियन पदाधिकारियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन उप श्रमायुक्त गोंडा रचना केसरवानी के प्रतिनिधि को सौंपा। ज्ञापन में बलरामपुर चीनी मिल संघर्ष समिति के पदाधिकारियों तथा इंटक के प्रदेश सचिव सुधांशू प्रताप सिंह आदि ने कहा है कि, इससे पहले कई बार हम ने मिल प्रबंधन को वेतन पुनरीक्षण के संबंध में मांग पत्र दिया और चर्चा भी की। लेकिन इसपर कुछ निर्णय नहीं लिया गया।
मांगों के समर्थन में मिल कर्मी 26 नवंबर को हड़ताल करेंगे। मिल कर्मियों के मुताबिक यह आंदोलन उनकी मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।