कोल्हापुर, महाराष्ट्र: राज्य में नया पेराई सीजन 15 अक्टूबर से शुरू करने की तैयारियां जोरों से शुरू है। सकाळ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सहकार आयुक्तालय ने चीनी मिलों को पेराई लायसन्स प्राप्त करने के लिए 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर 25 बेड का अस्थायी अस्पताल स्थापित करने के लिए भी कहा गया है। जहां जरुरत आने पर गन्ना कटाई मजदूरों का इलाज़ किया जा सकता है। प्रसाशन की प्राथमिकता है की चीनी मिलें कोरोना के मद्देनजर आवश्यक सावधानियां बरतें।
पिछले पेराई सीजन के अंतिम चरण में कोरोना संक्रमण शुरू हो गया था। तब गन्ना कटाई श्रमिक अपने गांवो को लौट गयें थे, और मिलों को कटाई के लिए कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कोरोना संक्रमण काफी बढ़ गया है, इसलिए मिलों को अस्थायी 25 बेड का अस्पताल बनाने को कहा गया है। चीनी आयुक्तालय ने मिलों को निर्देश दिया है की, गन्ना कटाई के लिए 50 साल से जादा उम्र के श्रमिकों को न लाया जाए। इसके चलते इस सीजन में सभी मिलें गन्ना कटाई के लिए केन हार्वेस्टर को प्राथमिकता दी है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.