मुरादाबाद : भाकियू (टिकैत) ने डीएम से शिकायत की कि, जनपद की दो चीनी मिलें भुगतान को लेकर नियमों का पालन नहीं कर रही है, और इससे किसानों को काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब किया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाकियू (टिकैत) के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नौ सिंह और जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने डीएम मानवेंद्र सिंह से मुलाकात की, और आरोप लगाया कि बेलवाड़ा और बिलारी चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान बकाया चल रहा है। 14 दिन में भुगतान के नियम का पालन दोनों चीनी मिलें नहीं कर रही हैं। इस मामले में डीएम ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन ने कहा कि, बेलवाड़ा चीनी मिल पर 26 दिनों से 25 करोड़ 73 हजार और बिलारी चीनी मिल पर डेढ़ माह से 64 करोड़ 14 लाख रुपये गन्ने का बकाया चल रहा है। दोनों मिलों को बकाया भुगतान के लिए नोटिस जारी किया गया है। बेलवाड़ा चीनी मिल का बकाया मई के अंतिम सप्ताह तक मिलने की संभावना है। जिले की दो चीनी मिले रानी नांगल और दीवान शुगर मिल ने सौ प्रतिशत भुगतान कर दिया है। मंडल में मुरादाबाद जिले की चीनी मिलों की भुगतान की स्थिति काफी अच्छी है।