सिर्फ पढ़ो मत अब सुनो भी! खबरों का सिलसिला अब हुआ आसान, अब पढ़ना और न्यूज़ सुनना साथ साथ. यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
लखनऊ : चीनी मंडी
पिलीभित में पिछले पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान को शत-प्रतिशत हो गया है लेकिन वर्तमान सत्र में खरीदे जा रहे गन्ने का मूल्य भुगतान करने में चीनी मिलें सुस्ती दिखा रही हैं। इस बार भी मिठास चीनी उद्योग और किसानों को कड़वे अनुभव दे रही है। जिले की चीनी मिलों पर बकाया चढ़ रहा है। जिले की मिलों के पास इस समय गन्ना किसानों का कुल 18291.88 लाख रुपये बकाया है।
गन्ना किसानों को चीनी मिलों से समय पर मूल्य भुगतान नहीं मिल पाना कई साल से समस्या बना हुआ है। पिछले साल योगी सरकार की सख्ती के बावजूद जिले की चीनी मिलें निर्धारित समय पर किसानों को गन्ना मूल्य नहीं दे सकीं।गन्ना मूल्य भुगतान के मामले में बजाज ¨हदुस्तान चीनी मिल सबसे आगे रही है। इस मिल से किसानों को पिछले पेराई सत्र का पूरा भुगतान अब जाकर मिल सका है लेकिन वर्तमान पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का मिल ने अभी भुगतान शुरू ही नहीं किया हैं।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp