चीनी मिलों को मरम्मत कार्य समय से पूरा करने को कहा गया

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में आगमी पेराई सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है और मरम्मत का कार्य भी चालू हो गया है। पेराई सत्र से पहले चीनी मिलों को मरम्मत का कार्य पूरा करने को कहा गया है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना विभाग के नोडल अधिकारी प्रणय सिंह ने कहा कि चीनी मिले पेराई सत्र के समय से पहले मरम्मत का कार्य पूरा कर लें। उन्होंने मोरना चीनी मिल का निरीक्षण किया और गांव नूनीखेड़ा में किसान गोष्ठी में शामिल हुए।

लखनऊ से आए अपर गन्ना आयुक्त प्रशासन प्रणय सिंह ने चीनी मिल के निरीक्षण के दौरान मिल में चल रहे मरमत कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेराई सत्र समय पर शुरू होगा, इससे पहले सभी चीनी मिले अपने यहां मरम्मत के कार्य को पूरा कर लें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here