मेरठ: जिले में चीनी मिलों ने 2020-21 सीजन में 817 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बावजूद चीनी मिलों ने अपनी पेराई क्षमता का पूरा इस्तेमाल किया। हालांकि, पिछले पेराई सत्र की तुलना में वर्तमान पेराई सत्र में 5.80 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कम हुई है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जनपद की छह चीनी मिलों ने 48800 टीसीडी (टन क्रशिग पर डे) क्षमता के साथ गन्ना पेराई की, और 817.65 लाख क्विंटल पेराई से 87.45 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया। चीनी की औसत रिकवरी 10.88 रही। जिला गन्ना अधिकारी डा. दुष्यंत कुमार ने कहा कि, जिले के किसान गन्ने के साथ साथ टमाटर, स्वीट कार्न, तरबूज व अन्य फलों का उत्पादन ले रहे हैं। मवाना – 201.75, दौराला 228.04,सकौती 31.84, किनौनी 185.01, मोहिउद्दीनपुर 66.23, नंगलामल 104.78 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की। सीजन समापन के बाद अब अगले सीजन के लिए गन्ना सर्वे और लंबित भुगतान में मिलों के प्रबंधन जुटे है।