31 दिसंबर के बाद ही एकमुश्त गन्ना मूल्य देने का चीनी मिलों का फैसला

कोल्हापुर : चीनी मंडी

महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी और कांग्रेस गठबंधन की नई सरकार द्वारा जल्द ही कर्जमाफी की घोषणा होने की उम्मीद है, जिसके चलते मिलर्स ने किसानों को शुरू पेराई सीजन के लिए 31 दिसंबर के बाद एकमुश्त एफआरपी देने का फैसला किया है। दत्त-शिरोल चीनी मिल के अध्यक्ष गणपतराव पाटिल की अध्यक्षता में कोल्हापुर जिले की चीनी मिलर्स की बैठक हुई। विधायक हसन मुश्रीफ़ इस अवसर पर उपस्थित थे। बैठक में किसानों को एकमुश्त एफआरपी देने के साथ साथ बाढ़ग्रस्त गन्ने की पेराई को प्राथमिकता देने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में कर्जमाफी पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के किसानों को जल्द से जल्द कर्जमाफी देने का निर्णय लिया है, और सरकार इस काम में पिछले कई दिनों से जुटी है। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सांगली और सातारा जिले में बाढ़ ने गन्ना फसल को काफी प्रभावित किया है, जिसका सीधा असर 2019- 20 के पेराई सीजन में साफ़ दिखाई दे रहा है। विधानसभा के नागपुर में आज से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार द्वारा कर्जमाफी का ऐलान होने की संभावना बनी हुई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here