मेरठ: बिजनौर जिले में चीनी मिलों ने गन्ना किसानों को राहत देने का काम किया है, डीएम रमाकांत पांडेय के चीनी मिल के गन्ना भुगतान के निर्देश का चीनी मिलों पर असर पड़ा है। मिलों ने तय लक्ष्य के अनुसार भुगतान किया है। इस सप्ताह के लिए भी बकाया भुगतान के लिए डीएम रमाकांत पांडेय ने मिलों को लक्ष्य दिया गया है।
आपको बता दे, पिछले सप्ताह मिलों को 70 करोड़ का गन्ना भुगतान करने का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष मिलों ने 69.56 करोड़ का भुगतान किया है।
राज्य सरकार का कहना है की वे गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण राज्य के कई मिलों द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है। चीनी मिलों का कहना है की वे कोरोना संकट के कारण परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की समस्या से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Ikbal pur chine mile nay Jo fabruary ka payment Diya hai vo kon say sizzen ka hay sizzen 2017ka payment kab day ge yai ikbal pur chini meel
गनने की खरीद अकटूबर में शुरू की जानी चाहिए ताकि गेहूं की बुआई हो जाय और आखिरी समय में पौधा बेचने में दिक़कत्र न हो
Bajaj Hindustan barkhera pilibhit
Payment bhaut slow details hai abhi 28 December ka pement aya hai.ganna Dale 8 month ho Gaye..bhaut late payment karti hai
चीनी मिल अक्टूबर में चालू होना चाहिए जिससे किसी किसानों को कोई परेशानी ना हो और गेहूं समय से बुवाई कर पाए
Oswal Nawabganj ki sugar mill kisano ko payment dene mai bahut silow hai aur ganna khareed bhi silow rahti hai kishan bhai sabhi ekattret hokar eska gyapan sdm sahab ko dena cahiye,batao kisano k pas koi aur business ni hota jo apni aane bali fashal me kahan se paisa lagaye,jisse uski upaj ni mil pati