बिजनौर : उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के बकाया भुगतान मामलें में सख्त हुई है। सरकार काम कर रही है की प्रदेश की मिलें जल्द से जल्द बकाया भुगतान चुकाए। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक बिजनौर में बिजनौर व चांदपुर मिल भी भुगतान में पिछड़ गई है, जिसके चलते डीएम ने दोनों मिलों के प्रबंधन को फटकार लगाई। उन्होंने गन्ना भुगतान के लिए मिलों को अगले हफ्ते तक मोहलत दी है। मिलों से अगले सप्ताह का शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। बकाया भुगतान मामलें में अब अन्य चीनी मिलें भी प्रशासन के रडार पर है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीएम रमाकांत पांडेय ने गन्ना भुगतान पर हर हफ्ते अफसरों की बैठक लेनी शुरू की है ताकि यह सुनिश्चित किया जाए की किसानों का गन्ना भुगतान हो।
सरकार के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार के गठन के उपरान्त मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास सुरेश राणा के दिशा-निर्देशों में प्रदेष के गन्ना किसानों के भुगतान को प्राथमिकता पर रखते हुये 2017-2020 के मध्य अब तक गन्ना किसानों को रू.1,00,000 करोड़ से अधिक का भुगतान कराया गया है।
गन्ना भुगतान करने के लिए मिली एक हफ्ते तक की डेडलाइन यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.