बस्ती: जिले में गन्ना बकाया भुगतान में हो रही देरी के कारण किसानों में नारजगी है, और गन्ना विभाग, जिला प्रशासन गन्ना भुगतान दिलवाने में जुटे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी चीनी मिल प्रबंधकों को तीन जुलाई तक किसानों के बकाया गन्ना मूल्य और कमीशन धनराशि के भुगतान का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी।
आपको बता दे, राज्य सरकार का कहना है की वे गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण राज्य के कई मिलों द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है।
सरकार के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार के गठन के उपरान्त मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास सुरेश राणा के दिशा-निर्देशों में प्रदेष के गन्ना किसानों के भुगतान को प्राथमिकता पर रखते हुये 2017-2020 के मध्य अब तक गन्ना किसानों को रू.1,00,000 करोड़ से अधिक का भुगतान कराया गया है।
कोरोना संकट के कारण चीनी मिलें भी परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की ससमय से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है
गन्ना भुगतान के लिए मिली 3 जुलाई की ‘डेडलाईन’ यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Payment is not being simbhaoli up
Payment has been only 10 Days of 2019 2020