चीनी मिलों ने पेराई सत्र से पहले अपने क्रय केन्द्रों पर कांटे लगाने शुरू किये

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में आगामी पेराई सत्र की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है, मिलों के मरम्मत और रखरखाव का कार्य लगभग पूरा हो चूका है। बिजनौर जिले में चीनी मिलों ने क्रय केन्द्रों पर कांटे लगाने शुरू कर दिए हैं। धामपुर चीनी मिल ने 63 और स्योहारा चीनी मिल ने अब तक 25 कांटे लगा दिए हैं। जिले में कुल 9 चीनी मिल है। पिछलें साल की तरह इस साल भी गन्ने का बंपर उत्पादन का अनुमान जताया गया है, जिसके चलते मिलें पूरी क्षमता से चलाने के पुरे प्रयास किये जायेंगे।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, धामपुर चीनी मिल ने 208 क्रय केन्द्रों में से 63 और स्योहारा चीनी मिल ने 25 क्रय केन्द्रों पर अब तक कांटे लगा दिए हैं। बुंदकी चीनी मिल भी एक दो दिन में क्रय केन्द्रों पर कांटे लगाने का काम शुरू कर देगी। नजीबाबाद चीनी मिल 36 क्रय केन्द्रों में कांटे लगाने का काम 5 अक्टूबर से शुरू करेंगीे। बरकातपुर, बिजनौर चीनी मिल, चांदपुर चीनी मिल भी जल्द ही कांटे लगाने का काम शुरू करेंगी। जिले की चीनी मिल अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में चलेगी। कुछ चीनी मिल नवम्बर के सप्ताह में चलेंगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here