बिजली बिक्री से चीनी मिलें मालामाल

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

अहमदनगर: अहमदनगर जिल्हे की 14 चीनी मिलें और नासिक जिले की एक, यानी 15 चीनी मिलों, ने इस साल के पेराई में को-जनरेशन के जरिए खुद को लिए बिजली इस्तेमाल की और 56 करोड़ यूनिट बिजली बेची, जिससे उन्होने 316 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि इस साल अप्रैल में कारखाने बंद हो गए हैं, लेकिन बिजली का उत्पादन अच्छा रहा है। निजी कारखाने, बिजली उत्पादन में काफी आगे रहे हैं।

उप-जिला चीनी संयुक्त निदेशालय के कार्यालय के तहत नगर और नासिक जिलों में चीनी कारखाने आते हैं। सहकारी और निजी चीनी मिलों ने चीनी उत्पादन के साथ साथ बगास, देशी दारू और बिजली उत्पादन की है।

इस वर्ष रिकॉर्ड चीनी उत्पादन के साथ साथ बिजली उत्पादन भी ज्यादा अच्छा हुई है, जिससे चीनी मिलों को अच्छा खासा मुनाफा हुआ है।

नगर जिल्हे की 14 चीनी मिलें और नासिक जिले की एक, यानी 15 चीनी मिलों ने 56 करोड़, 23 लाख यूनिट बिजली महावितरण को बेचीं जिससे मुनाफा 316 करोड़ का हुआ है। इन कारखानों ने करोडो रुपये की बिजली खुद के लिए इस्तेमाल की, जिससे चीनी मिलों ने करोडो रूपये की बचत भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here