सातारा: चीनी मिलों के पास श्रमिकों का 100 करोड़ बकाया

सातारा : चीनी मंडी

रिपोर्ट्स के मुताबिक सातारा जिले के चीनीमिलों के पास श्रमिकों का लगभग 100 करोड़ रूपये वेतन बकाया है। इस बकाया राशि को प्राप्त करने के लिए श्रमिक संघठन द्वारा हर साल सीजन की शुरुवात में चीनी आयुक्त से अनुरोध किया जाता है, लेकीन श्रमिक ऐसा आरोप लगाते है की चीनी सीजन शुरू होने के बाद यह मामला ठंडा पड़ जाता है। बकाया राशि के कारण श्रमिकों को घर खर्चा, बच्चों की पढ़ाइ, शादी करते समय आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर मिल श्रमिकों का भुगतान आखिर कब होगा? इस पर सवाल उठ रहा है।

जिले में कुल 16 चीनी मिले है, उनमे 9 सहकारी और 7 निजी मिलें शामिल है। इस वक़्त केवल 2 या 3 मिलों की पेराई शुरू है, बाकि मिलें अगले हप्ते में शुरू होने की संभावना है। सुखा और बाढ़ के कारण गन्ना उत्पादन घटने से इस साल चीनी सीजन कुछ ही दिनों तक चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिले में लगभग सभी मिलों ने एफआरपी भुगतान किया है। अब मिलों द्वारा श्रमिकों का भुगतान बकाया है, और इसके भुगतान के बारे में कोई भी चीनी मिल प्रबंधन आगे आकर बात नही कर रहा है। मिलों के इस रवैये से श्रमिकों में काफी आक्रोश है, और आगे जाकर आंदोलन ज्यादा आक्रामक करने की रणनीति श्रमिक संघठन द्वारा तय की जा रही है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here