सिर्फ पढ़ो मत अब सुनो भी! खबरों का सिलसिला अब हुआ आसान, अब पढ़ना और न्यूज़ सुनना साथ साथ. यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
शामली : जिले की चीनी मिले गन्ना खरीद में आगे हैं, लेकिन जब भुगतान की बात आती है तो फिर सबसे पीछें रही हैं। इस गन्ना पेराई सत्र में चीनी मिलों पर लगभग 420 करोड़ रुपये बकाया हो गया है। जिले की चीनी मिलें मात्र 49 करोड़ रुपये बकाया गन्ना भुगतान ही कर पाई है।
जिले की चीनी मिलों का गन्ना पेराई सत्र 2018 नवंबर माह में शुरू हो गया था। जिसमें थानाभवन चीनी मिल एक नवंबर, शामली दस नवंबर, ऊन चीनी मिल 13 नवंबर से अपना पेराई सत्र चालू किया था। चीनी मिलो ने दस फरवरी तक 169 लाख 51 हजार क्विंटल गन्ना यानी 467 करोड़ 92 लाख 22 हजार रुपये का गन्ना खरीद चुकी है। जिसमें शामली चीनी मिल 128 करोड़, 46 लाख 73 हजार रुपये, थानाभवन मिल 216 करोड़, 67 लाख 10 हजार रुपये, ऊन चीनी मिल 122 करोड़ 76 लाख 39 हजार रुपये का गन्ना शामिल है।
जिले की चीनी मिलों पर कुल 420 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान होना बाकि है। जिसमें शामली चीनी मिल पर 113 करोड़ 46 लाख 73 हजार रुपये, थानाभवन चीनी मिल पर 203 करोड़ रुपये 38 लाख 30 हजार रुपये, ऊन चीनी मिल पर 101 करोड़ 39 लाख 62 हजार रुपये किसानों का भुगतान करना है।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp