रुड़की: उत्तर प्रदेश सीमा से सटे उत्तराखंड के गन्ना किसान सहारनपुर जिले के देवबंद एवं गागलहेड़ी चीनी मिल के क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की थी, लेकिन उत्तर प्रदेश ने गन्ना लेने से इनकार कर दिया हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के इस रवैये से उत्तराखंड के गन्ना किसान नाराज है।अब स्थानीय चीनी मिलों के क्रय केंद्र ही आवंटित कर दिए गए हैं।
आपको बता दे, बीस से अधिक गांव के हजारो किसानों के सामने अब पेराई को लेकर सवालिया निशान खडा हुआ है। बकाया भुगतान में विफल रही इकबालपुर चीनी मिल के पेराई सत्र पर सस्पेन्स बना हुआ है। किसान गन्ना भी इकबालपुर चीनी मिल को नहीं देना चाहते हैं। किसानों ने देवबंद और गागलहेड़ी चीनी मिल के क्रय केंद्र की मांग की थी। लेकिन उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों ने उत्तराखंड का गन्ना लेने से साफ मना कर दिया है, उनका कहना है कि, उनके पास अपने ही क्षेत्र का गन्ना ही पेराई करना मुश्किल है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.