मेरठ : जिला गन्ना अधिकारी डॉ. दुष्यंत कुमार ने मीडिया को जानकरी दी की जिले की दौराला, मवाना और किनौनी चीनी मिल ने सोमवार को 25.13 करोड़ रुपये गन्ना बकाया भुगतान किया। जिसमें मवाना मिल ने 15.15 करोड़, दौराला मिल ने 7.28 करोड़ और किनौनी मिल ने 2.70 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक अब तक पेराई सत्र 2019-20 का 543.60 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
बकाया गन्ना मूल्य भुगतान भी शीघ्र जारी करने को कहा गया है। कोरोना संकट के कारण चीनी मिलें भी परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की समस्या से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।
राज्य सरकार का कहना है की वे गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण राज्य के कई मिलों द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है।
सरकार के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार के गठन के उपरान्त मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास सुरेश राणा के दिशा-निर्देशों में प्रदेष के गन्ना किसानों के भुगतान को प्राथमिकता पर रखते हुये 2017-2020 के मध्य अब तक गन्ना किसानों को रू.1,00,000 करोड़ से अधिक का भुगतान कराया गया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Ikbalpur mile roodki ka gane ka 2017-2018 ka bakya kab kisano ko de gi