पुणे : चीनी मंडी
महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय साखर कामगार फेडरेशन के महासचिव नितिन पवार ने मांग की है की, लॉकडाउन अवधि के दौरान चीनी मजदूरों को छुट्टी लेने के लिए मजबूर किए बिना वेतन भुगतान किया जाना चाहिए।
अगरोवन डॉट कॉम में प्रकशित खबर के मुताबिक, इसके सम्बन्ध निवेदन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कामगार राज्य मंत्री बच्चू कडू, राज्य कामगार आयुक्त व
महाराष्ट्र राज्य सहकारी साखर कारखाना संघा के अध्यक्ष-कार्यकारी संचालक इनको सोमवार को भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री और श्रम राज्य मंत्री को लिखे पत्र में, पवार ने कहा है की, केंद्र और राज्य सरकार ने आदेश दिया है की, लॉकडाउन के दौरान किसी भी मजदूर को काम से ना निकाला जाए और ना ही उनके वेतन में कटौती हो।
उन्होंने कहा, राज्य के चीनी मिलों में लगभग 2 लाख से ज्यादा श्रमिक काम करते है। लॉकडाउन के दौरान कुछ मिलें श्रमिकों को छुट्टी लेने के लिए मजबूर कर रहीं है, ऐसा नहीं होना चाहिए। इसलिए, सरकार से मांग की गई है की, मिलों को श्रमिकों का पूरा वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए जाए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.