भुगतान में आनाकानी करने वाली चीनी मिल को नहीं देंगे गन्ना: भारतीय किसान यूनियन

बदायूं : गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक गुट ने तहसील सदर में एक दिवसीय धरना आंदोलन किया। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह पटेल ने कहा कि, आने वाले पेराई सीजन में जिले की एक चीनी मिल को गन्ना नहीं देंगे। मिल भुगतान में आनाकानी करती है, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, युवा जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि जिला अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के नाम पर खेल चल रहा है, इस पर अंकुश लगाया जाये। जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि, आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाये। गांव-गांव बुखार और अन्य बीमारियां फैल रही हैं। मच्छर और एंटी लार्वा की दवा का छिड़काव कराया जाए। 10 दिन में समस्याएं दूर नहीं हुई तो जिला मुख्यालय का घेराव किया जायेगा। इस मौके पर सूरजपाल सिंह, हरीश सिंह, हरवंश पटेल, प्रताप सिंह, रविंद्र यादव, रामेंद्र यादव, सत्यपाल सिंह यादव, साहब सिंह रावत, परमानंद यादव, चौधरी भागवत यादव मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here