कर्मयोगी और सागर चीनी मिल इस साल देरी से होगी शुरू

जालना : चीनी मंडी

अंबड और घनसावंगी कार्यक्षेत्र वाली कर्मयोगी अंकुशराव टोपे समर्थ चीनी मिल और सागर सहकारी चीनी मिल ने पेराई की तैयारी शुरू की है। दोनों मिलों ने तकरीबन सात लाख टन गन्ना कटाई और पेराई की योजना बनाई है। सूखे की वजह से इस साल गन्ना उपलब्धता में कमी हो सकती है, और अच्छी रिकवरी के गन्ने के लिए ज्यादा समय लग सकता है, इसलिए इस सीजन में दोनों मिलों की पेराई दिसंबर के अंत से शुरू होने की संभावना है।

इस साल कर्मवीर अंकुशराव टोपे समर्थ चीनी मिल द्वारा गन्ना कटाई और ढुलाई के लिए 100 ट्रक, 80 ट्रैक्टर, 800 टायर गाडियां, 4 गन्ना कटाई मशीन और सागर सहकारी चीनी मिल द्वारा 20 ट्रक, 100 ट्रैक्टर, 250 से जादा टायर गाडियां और 2 गन्ना कटाई मशीन का प्रबंध किया गया है।दोनों मिलों के क्षेत्र में लगभग 6 लाख टन गन्ना उपलब्ध है, और 1 लाख टन गन्ना बाहरी इलाकों से लाने की योजना बनाई गई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here