मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में नया पेराई सत्र का आगाज हो चूका है लेकिन गन्ना बकाया मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है। गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर भाकियू ने चेतावनी दी है की, भुगतान होने तक वो मिल शुरू नहीं होने देंगे।
भाकियू नेता लगातार बकाया भुगतान कराने की कोशिश में जुटे हैं। जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भाकियू नेता महेंद्र सिंह रंधावा का कहना है कि अधिकारी किसानों से किए वादे पूरे करें। अगर भुगतान नहीं हुआ तो चीनी मिलों को चालू नहीं होने दिया जाएगा। भाकियू का कहना है कि गन्ना भुगतान जल्द किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी की, किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इस बार अनिश्चतकाल के लिए धरना शुरू कर दिया जाएगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.