बागपत: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ज्यादा गन्ना उत्पादन के चलते गन्ने की पेराई समय पे खत्म नहीं हो पा रही हैै। उत्तर प्रदेश में भी खेतों में बड़ी मात्रा में गन्ने की फसल खड़ी है। खेतो में खड़े गन्ने की फसल से परेशान किसानों को राज्यमंत्री केपी मलिक ने आश्वस्त किया है की, खेतों मे खडे लाखों क्विंटल गन्ने की पेराई होने के बाद ही मिलें बंद होंगी।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि, शत प्रतिशत गन्ना पेराई के बाद ही चीनी मिलों में पेराई सत्र समाप्त होगा। उन्होेंने कहा, जनपद में बागपत और रमाला सहकारी चीनी मिल हैं, जबकि मलकपुर चीनी मिल प्राइवेट है। तीनों चीनी मिलों ने अधिकांश गन्ने की पेराई कर ली है, लेकिन अभी भी खेतों में गन्ना खड़ा है। किसानों को आश्वासन देते हुए कहा है कि खेतों में खड़े गन्ने की पेराई होने के बाद ही चीनी मिलों में पेराई बंद होंगी। मलकपुर चीनी मिल के यूनिट हेड विपिन चौधरी ने किसानों से जल्द से जल्द गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया है।