बरेली: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहें है। कोरोना को रोकने के लिए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन हर मुमकिन कोशिशों में जुटी है। अब इनकी मदद करने के लिए चीनी मिलें भी आगे आ रही है। कोरोना का संक्रमण बड़े बड़े शहरों से लेकर गांव तक पहुंच गया है। गांवों में चीनी मिलों की मदद से सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जाएगा।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल प्रबंधन पंचायती राज विभाग को सोडियम हाइपो क्लोराइड मुहैया कराएगा। चीनी मिल का स्टाफ और सफाई कर्मचारी सैनिटाइजेशन मुहिम को अंजाम देंगे। बरेली की चीनी मिलों के जरिए सभी 1193 ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन का प्लान तैयार किया है। शासन ने भी सैनिटाइजेशन में मिलों का सहयोग लेने को आदेश डीएम को दिए हैं। राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन को अपने-अपने क्षेत्र की शुगर मिलों के साथ मिलकर तुरंत सैनिटाइजेशन अभियान शुरू कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने भी सभी चीनी मिलों के प्रबंधकों को सैनिटाइजेशन में सहयोग करने का पत्र भेजा है।