मामूली कारोबार के बीच चीनी कीमतें अपरिवर्तित रहीं

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (PTI) लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच दिल्ली के थोक चीनी बाजार में सोमवार को स्थिरता का रुख कायम रहा जहां कीमतें सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले छिटपुट मांग के कारण मुख्यत: चीनी कीमतें अपरिवर्तित बनी रहीं।

इंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस और अन्य विभिन्न दलों के द्वारा ‘भारत बंद’ का आह्वान किये जाने के कारण पड़ोसी राज्यों से होने वाली पूछताछ काफी कम रही।

बाजार में आज भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपये प्रति क्विन्टल में)

चीनी खुदरा बाजार: 34 – 40 रुपये प्रति किलोग्राम।

चीनी हाजिर: एम- 30– 3370- 3470, एस- 30– 3360- 3460 रुपये।

चीनी मिल डिलीवरी: एम.30 – 3100 – 3245 रुपये, एस-30 – 3090- 3235 रुपये।

चीनी मिलगेट (टैक्स के बिना): मवाना 3145 रुपये, किन्नौनी 3245 रुपये, अस्मोली 3220 रुपये, दोराला 3145 रुपये, बुढ़ाना 3145 रुपये, थानाभवन 3135 रुपये, धनोरा 3220 रुपये, सिम्भावली 3220 रुपये, खतौली 3230 रुपये, धामपुर 3115 रुपये, सकोटी 3125 रुपये, मोदीनगर 3130 रुपये, शामली 3100 रुपये, मलकपुर 3120 रुपये.

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here