मांग बढ़ने और सीमित आपूर्ति से चीनी कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (PTI) स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की मांग में तेजी आने के बीच चीनी मिलों की सीमित आपूर्ति के बाद दिल्ली थोक चीनी बाजार में आज चीनी कीमतों में 30 रुपये प्रति क्विन्टल की तेजी आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि चीनी मिलों की सीमित आपूर्ति के अलावा स्टॉकिस्टों तथा शीतलपेय एवं आइसक्रीम बनाने वाली कंपनियों जैसे थोक उपभोक्ताओं की मांग में तेजी आने से मुख्यत: चीनी कीमतों में तेजी आई। थोक उपभोक्ताओं ने नये माह के आरंभ से पहले मौजूदा स्तर पर अपने स्टॉक को बढ़ाया।

चीनी तैयार एम-30 और एस-30 की कीमतें 20 – 20 रुपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3440 – 3540 रुपये और 3430 – 3530 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। ये कीमतें कल क्रमश: 3420 – 3540 रुपये और 3410 – 3530 रुपये प्रति क्विन्टल थीं।

चीनी मिल डिलीवरी एम-30 और एस-30 की कीमतें 15 – 15 रुपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3160 – 3325 रुपये और 3150 – 3315 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।

चीनी मिलगेट खंड में चीनी मवाना और दोराला की कीमतें 30 – 30 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3250 रुपये और 3250 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।

चीनी बुढ़ाना और थानाभवन की कीमतें 25 – 25 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3240 रुपये और 3230 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। जबकि चीनी शामली की कीमत 20 रुपये की तेजी के साथ 3200 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।

चीनी किन्नौनी और खतौली की कीमतें 15 – 15 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3325 रुपये और 3325 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।

बाजार में आज भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपये प्रति क्विन्टल में)

चीनी खुदरा बाजार: 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम।

चीनी हाजिर: एम- 30– 3440- 3540, एस- 30– 3430- 3530 रुपये।

चीनी मिल डिलीवरी: एम.30 – 3160 – 3325 रुपये, एस-30 – 3150- 3315 रुपये।

चीनी मिलगेट (टैक्स छोड़कर): मवाना 3250 रुपये, किन्नौनी 3325 रुपये, अस्मोली 3290 रुपये, दोराला 3250 रुपये, बुढ़ाना 3240 रुपये, थानाभवन 3230 रुपये, धनोरा 3295 रुपये, सिम्भावली 3290 रुपये, खतौली 3325 रुपये, धामपुर नहीं, सकोटी 3200 रुपये, मोदीनगर 3220 रुपये, शामली 3200 रुपये, मलकपुर 3190 रुपये

 

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here