अब तक महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन में 46 लाख टन की गिरावट

पुणे: चीनी मंडी

महाराष्ट्र में चीनी मिलों में गन्ना पेराई अपने अंतिम चरण में है। इस सीजन में राज्य में ना ही सिर्फ बाढ़, सूखे ने मिलों को परेशान किया बल्कि कोरोना वायरस ने भी मिलों की रफतार को धीमा कर दिया है। इस सीजन में राज्य के चीनी उत्पादन पर असर पडा है, जिसके चलते राज्य की मिलों द्वारा पिछले सीजन के तुलना में कम चीनी उत्पादन किया गया है।

ISMA के अनुसार, महाराष्ट्र में 15 अप्रैल, 2020 तक 60.12 लाख टन चीनी उत्पादन किया गया है, जबकि पिछले सीजन में इसी अवधि में 106.71 लाख टन चीनी उत्पादन किया गया था। इसका मतलब है की राज्य में 15 अप्रैल तक 46.59 लाख टन कम चीनी उत्पादन हुआ है।

महाराष्ट्र में फ़िलहाल 10 से कम चीनी मिलों में ही पेराई चल रहा है। कुल मिलाकर 146 चीनी मिलें, जिनमें 67 निजी चीनी मिलें और 79 सहकारी चीनी मिलें शामिल हैं, ने महाराष्ट्र में पेराई सत्र 2019-20 में भाग लिया था। पेराई जल्द ही समाप्त होने का अनुमान है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here