गन्ना उत्पादन में शामली ने बनाया रिकॉर्ड

शामली: उत्तर प्रदेश में 2019-20 पेराई सीजन में गन्ना और चीनी उत्पादन का नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया है, और जनपद शामली 990.64 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गन्ना उत्पादन के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। दूसरे पायदान पर मेरठ जनपद ने 910.04 क्विंटल तथा तीसरे नंबर पर रहे मुजफ्फरनगर ने 907.64 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गन्ने का उत्पादन किया है। गन्ना विभाग और किसानों के आपसी समन्वय के कारण उत्तर प्रदेश चीनी उत्पादन में देश में अग्रेसर राज्य बना है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि, शामली जनपद ने पेराई सत्र 2017-18 में गन्ना उत्पादन का औसत 843.40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के साथ प्रथम स्थान पाया था। पेराई सत्र 2018-19 में औसत 929.40 क्विंटल रह गया था। 2019-20 में जनपद में गन्ना उत्पादन का औसत बढ़कर 962.12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो गया। इससे जनपद फिर से पहले स्थान पर आ गया। जून माह में पूरे हुए पेराई सत्र में जिला एक बार फिर राज्य में पहले पायदान पर खड़ा है।

गन्ना उत्पादन में शामली ने बनाया रिकॉर्ड यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here