यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
मुज्जफरगर, यूपी: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा द्वारा हाल ही में चीनी उत्पादन अनुमान को घटाकर 3.07 करोड टन होने की खबर पर चीनीमंडी संवाददाता को अपनी प्रतिक्रिया देते हए पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादन के लिए जाना जाता है इसलिए यहां चीनी मिल भी काफी है। बालियान ने कहा कि चीनी का उत्पादन इस बार खपत से कई अधिक होगा।
गौरतलब है कि इक्रा ने हाल ही में अपने चीनी उत्पादन लक्ष्य को लेकर उत्तर प्रदेश में कमी आने की वजह बताते हुए वर्ष 2019 के लिए संशोधित कर कम यानी 3.07 करोड़ टन कर दिया था। इक्रा ने ये भी अनुमान जताया था कि एथेनॉल पर अधिक ध्यान दिए जाने की वजह से चीनी उत्पादन में और गिरावट आ सकती है।