चीनीसत्र 2018-19 में चीनी उत्पादन इतना हो सकता है

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

मुंबई, 26 फरवरी (PTI) चीनी सत्र 2018-19 के दौरान कम बरसात के कारण चीनी उत्पादन अपेक्षाकृत कम होने के बावजूद पिछले बचे स्टॉक की वजह से देश में चीनी का स्टॉक जरूरत से ज्यादा बना हुआ है। चीनी उद्योग से संबंधित एक ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

इंडिया रेटिंग ने एक रिपोर्ट में कहा कि अपर्याप्त बरसात तथा उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख गन्ना उत्पादक क्षेत्रों में कीटों के प्रकोप से 2018-19 के पेराई सीजन में चीनी उत्पादन करीब तीन करोड़ टन के आसपास रहने का अनुमान है। यह 2017-18 के 3.23 करोड़ टन के उत्पादन से कम है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018-19 में चीनी की घरेलू मांग 2.6 करोड़ टन रहेगी। इस तरह उत्पादन घरेलू मांग से कहीं अधिक रहेगा।

पिछले साल के बचे हुए 1.07 करोड़ टन (जो वर्ष 2017-18 में 39 लाख टन था) के स्टॉक के साथ, पेराई सत्र की समाप्ति पर लगभग 1.1 करोड़ टन (30 लाख टन के बफर स्टॉक के साथ) का स्टॉक रह जाने की उम्मीद है।

इस बीच, इंडिया रेटिंग को उम्मीद है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की बढ़ोतरी के कारण घरेलू थोक बिक्री मूल्य को बढ़ाकर 33-34 रुपये प्रति किग्रा कर देगा जो स्तर नवंबर 2018 से 31-32 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है।

इससे चीनी मिलों के परिचालन लाभ में सुधार होने की संभावना है।

भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) के अनुसार, एमएसपी में बढ़ोतरी का मुख्य उद्देश्य गन्ना बकाया का निपटान करने में मिलों की मदद करना है। 13 फरवरी, 2019 को किसानों का मिलों पर बकाया 20,200 करोड़ रुपये था।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here