मुंबई: आज शुगर स्टॉक्स में मिठास देखने को मिली है। सरकार ने एक्सपोर्ट कोटा खोलने की वजह से शुगर शेयरों में आज उछाल देखने को मिल रहा है। सरकार ने 3675 टन अतिरिक्त रॉ शुगर एक्सपोर्ट को मंजूरी दी है। ये मंजूरी यूके में टेरिफ रेट कोटा (TRQ) के तहत एक्सपोर्ट करने को लिए दी गई है।
TRQ के तहत होनेवाली चीनी निर्यात की मात्रा अपेक्षाकृत कम टैरिफ पर यूके में प्रवेश करती है। कोटा पार होने के बाद, निर्यात पर एक उच्च टैरिफ लागू होता है। ब्रिटेन के लिए एक्सपोर्ट कोटा जारी होने से शुगर शेयरों की मिठास बढ़ी हैं। जानकारों का कहना की अगर भारत चीनी की निर्यात भी करता है तो घरेलू बाजार पर इसका असर नहीं होगा। आपको बता दे आज द्वारिकेश, त्रिवेणी और बलरामपुर चीनी 5 से 10 फीसदी तक दौड़े हैं।