चीनी उद्योग को आसान ब्याज दर पर 10,540 करोड़ रुपये के रिण से चीनी कंपनियों के शेयरों पर पड़ा यह असर

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

नयी दिल्ली, एक मार्च (PTI) सरकार द्वारा चीनी उद्योग को उनके बढ़ते कर्ज का निपटारा करने में मदद देने के लिए उन्हें 10,540 करोड़ रुपये का सस्ता ऋण देने की घोषणा के बाद चीनी कंपनियों के शेयर में शुक्रवार को 9.3 प्रतिशत तक का उछल आया।

बंबई शेयर बाजार में धाराणी शुगर्स एंड केमिकल्स के शेयर में 9.31 प्रतिशत, सक्ती शुगर्स में 6.26 प्रतिशत, थिरु अरूरन शुगर्स ने 4.97 प्रतिशत, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज में 4.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।

इसके अलावा, सिंभावली शुगर्स के शेयर में 3.84 प्रतिशत, बलरामपुर चीनी मिल्स में 2.79 प्रतिशत, बजाज हिंदुस्तान शुगर में 2.64 प्रतिशत और डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज में 2.32 प्रतिशत की तेजी आई।

सरकार ने बृहस्पतिवार को चीनी उद्योग को गन्ना उत्पादकों को स्पष्ट रूप से बढ़ते हुए बकाया का निपटारा करने में मदद करने के लिए 10,540 करोड़ रुपये तक के आसान ब्याज दर वाले ऋण देने की घोषणा की। इस कदम की वजह से राजकोष पर ब्याज सब्सिडी के रूप में 1,054 करोड़ रुपये का बोझ आयेगा।

चालू वित्त वर्ष 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) में किसानों का गन्ना बकाया 20,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

एक सरकारी बयान में बृहस्पतिवार को कहा गया, ‘‘चीनी उद्योग को अपने गन्नों का बकाया निपटाने में मदद करने के लिए, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने चीनी उद्योग को लगभग 7,900-10,540 करोड़ रुपये के आसान ब्याज दर वाले ऋण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here