गुरदासपुर: चीनी की मिठास ने अब चोरों को भी आकर्षित करना शुरु किया है। गुरदासपुर की एक किराना दुकान में चोरों ने चीनी व छह हजार रुपये चुरा लिये। शहर के दोरांगला थाने में इसका मामला दर्ज कराया गया है।
शहर के निकट उगरा गांव निवासी सुखदियाल सिंह ने कहा कि उसकी चार दुकानें हैं जिसमें से एक किराना की दुकान है। इस दुकान में गत रविवार को 60 किलो चीनी और और काउंटर के दराज में पड़े 6 हजार रुपए नकदी चोर उठा ले गये हैं। उन्होंने तुरंत इस मामले को पुलिस में दर्ज कराया। थाने के एएसआई भूपिंदर सिंह ने कहा कि पीड़ित दुकानदार के ब्यानों के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई चल रही है।
चीनी चोरी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी चीनी चोरी से जुड़े काफी खबर सामने आयी है। हालही में औरंगाबाद में ट्रक से चीनी की चोरी करने वाले गिरोह को CIDCO क्राइम रिकवरी टीम ने मात्र दो घंटे के अंदर गिरफ्तार किया था। आपको बता दे इससे पहले, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चीनी चोरी का मामला सामने आया था जहा शासकीय उचित मूल्य दुकान का ताला तोड़कर चीनी चोरी की गई थी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.
[…] भी Likhi होती है – लेकिन ऐसी कोई भी चेतावनी चीनी पर नहीं Likhi होती है । सच्चाई यह है […]