कुकदूर (रायपुर): छत्तीसगड के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम भेलकी में उचित मूल्य दुकान में चोरी हो गई, और चोर चोरी के दौरान अपने साथ चीनी उड़ा ले गए। खबरों के मुताबिक चोरोने 2.74 क्विंटल चीनी पर हाथ साफ किया है। अज्ञात चाेरों ने राशन दुकान के खिड़की और सामने की जाली को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान में जुलाई व सितंबर माह का राशन बचा था जो नहीं बांटा जा सका था। कुकदूर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज किया है। चोरों की तलाश जा रही है। चीनी के साथ साथ चोरों ने चावल और नमक की भी चोरी की है।
राज्य में चीनी चोरी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी चीनी चोरी से जुड़े काफी खबर सामने आयी है। इससे पहले भी अंबिकापुर में चीनी चोरी का मामला सामने आया था। शासकीय उचित मूल्य दुकान का ताला तोड़कर राशन सामग्री पार करने की रिपोर्ट ओड़गी थाना में दर्ज कराई गई थी।
और एक दूसरी चीनी की चोरी की वारदात में हालही में औरंगाबाद में ट्रक से चीनी की चोरी करने वाले गिरोह को CIDCO क्राइम रिकवरी टीम ने मात्र दो घंटे के अंदर गिरफ्तार किया था।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.