सोलापुर : चीनी मंडी
जिले के सूखाग्रस्त करमाला तालुका में चीनी मिलों का पेराई सीजन समय से पहले ही खत्म हो चूका है। मिलों पर गुजरबसर करनेवाले गन्ना कटाई मजदूर अब नए रोजगार के अवसर तलाश रहें है। नया काम मिलेगा भी की नहीं इस बात की चिंता से मजदूर परेशान दिख रहें है। पिछलें साल सूखे के कारण अधिकांश गन्ने को चारे के रूप में इस्तेमाल किया गया था। इससे चीनी मिलों का पेराई सीजन काफी हद तक प्रभावित हुआ।
तालुका में श्री संत दामाजी, भैरवनाथ, फैबटेक और यूटोपियन चीनी मिल द्वारा देरी से पेराई शुरू की गई और गन्ने की कमी के कारण जल्द खत्म हो गई। जिसका सीधा असर चीनी उत्पादन पर हुआ, और जिससे मिलों को घाटा उठाना पड़ रहा है। जो मजदूर केवल चीनी मौसम में ही मिल में छोटी-मोठी नौकरी करते है, या कटाई मजदूर की बात करें तो, अब यह सभी रोजगार के नए अवसर तलाशने में जुटे है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.