बदायूं, उत्तर प्रदेश: गन्ना फसल पर पोक्का बोइंग किट का संकट गहरा रहा है। खासकर गन्ने की 0238 वैरायटी पोक्का बोइंग की शिकार हुई है। इस किट से निजात पाने की कोशिशों में किसान जुटे है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसानों के अनुसार, अगर बीमारी नियंत्रित नहीं हुई तो उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है। पोक्का बोइंग की जद में गन्ने की फसल आने के बाद पत्तियां मुड़ना शुरू हो गयी है। गन्ने के अगोले की पत्तियां मुड़कर सूखकर नीचे गिर रहीं हैं। जिन स्थानों पर बीमारी का अधिक प्रकोप है वहां पर गन्ने की फसल का ऊपरी भाग ठूंठ की तरह दिखाई देने लगा है। गन्ना किसान दुर्गपाल सिंह, अशोक कुमार, मुनेंद्र कुमार, सचिन कुमार, अरविंद कुमार, अनिल, संतोष कुमार, पवन कुमार, रावेंद्र सिंह ने बताया कि, इन दिनों गन्ने की फसल पोक्का बोइंग की चपेट में आ गयी है। गन्ना अफसरों को इस बीमारी से बचाव के लिए प्रबंध कराने की जरूरत है।