शामली : गन्ना उत्पादन में पुरे उत्तर प्रदेश में पहले पायदान पर खड़े शामली जनपद में अगले सीजन के पेराई के लिए गन्ने के रकबे में थोड़ी गिरावट देखी गई है। गन्ना विभाग द्वारा जारी रिपोटर के अनुसार, 2023-24 सीजन के लिए गन्ना रकबा घट गया है, और इसमें करीब 4.58 प्रतिशत की कमी आई है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, जनपद में करीब एक लाख से अधिक किसान गन्ना खेती से जुड़े है। जिला गन्नाधिकारी विजय बहादुर सिंह ने कहा कि, इस बार पौध गन्ने का रकबा 37,134 हेक्टयेर और पेड़ी गन्ना 39,149 हेक्टेयर सहित कुल रकबा 76283 हेक्टेयर ही रह गया है। जबकि पेराई सत्र 2022-23 में पौध गन्ना 37,257 हेक्टेयर, पेड़ी गन्ना 42,686 हेक्टेयर सहित 799,43 हेक्टेयर हुआ करता था। कुल मिलाकर 3660 हेक्टेयर रकबा कम हुआ है।