लखनऊ : गन्ना और चीनी उत्पादन में देश में अव्वल उत्तर प्रदेश में गन्ने का रकबा एक लाख हेक्टेयर बढ़ गया है। सिंचाई सुविधाओं में बढ़ोतरी और गन्ना विभाग द्वारा जनजागरण के चलते किसान गन्ना फसल की तरफ आकर्षित हो रहे है। राज्य सरकार ने पिछले कुछ सालों से बकाया भुगतान को लेकर उठाएं कड़े कदमों का असर भी रकबा बढ़ने पर दिखाई दे रहा है।
लाइव हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रदेश में गन्ने का कुल रकबा 29.53 लाख हेक्टेयर हो गया है। पिछली बार प्रदेश में गन्ने का कुल उत्पादन 2394.62 लाख टन हुआ था। रकबा में बढ़ोत्तरी के चलते इस बार गन्ने का उत्पादन बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले पेराई सत्र में 118 चीनी मिलों ने पेराई में हिस्सा लेकर 104.82 लाख टन चीनी और 133.29 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन किया था। चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग लगातार बकाएदार चीनी मिलों पर दबाव बनाए हुए है। राज्य में इस बार 120 चीनी मिलें पेराई करेंगी।