लखीमपुर खीरी: गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनिट (सिंघानिया) द्वारा पलियाकलां तहसील में धरना देकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि, कोरोना महामारी के चलते किसान पहले से ही काफी दिक्कत में हैं, और चीनी मिल पलिया द्वारा गन्ना भुगतान में देरी से किसानों को और मुसीबतों का सामना करना पड़ रह है। दीपावली नजदीक है लेकिन गन्ना भुगतान न होने से परेशान हैं।
अमर उजला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि, चीनी मिल द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है, किसानों का बकाया भुगतान शीघ्र किया जाना चाहिए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.