देहरादून: लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के गन्ना किसानों के लिए खुशखबर है। सहायक गन्ना आयुक्त ने गन्ना किसानों के गत दिसंबर तक के बकाये का भुगतान 5 मार्च तक कराने का भरोसा दिलाया है। गौरतलब है कि गन्ना किसान अपने बकाये को लेकर चीनी मिल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया था। किसानों की मांग थी कि जबतक उनका भुगतान नहीं हो जाता, वे धरना से नहीं उठेंगे। इस धरने में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों ने किसानों का साथ दिया। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि जबतक किसानों की मांग पूरी नहीं होती, उनका धरना जारी रहेगा।
सहायक गन्ना आयुक्त के आश्वासन पर वैसे तो किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। लेकिन उनकी शिकायत रही है कि लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के प्रबंधन किसानों के भुगतान को लेकर काफी परेशान करते हैं जबकि नियमानुसार गन्ना पेराई के लिए देने के दिन से 14 दिन के भीतर उनका भुगतान मिल जाना चाहिए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.