चीनी स्टॉक बेचकर चुकाया जाएगा गन्ना बकाया

पीलीभीत: बरखेड़ा चीनी मिल पीलीभीत के गन्ना किसानों के तकरीबन 121 करोड़ रुपये के बकाये जल्द चुकाएगी। मिल प्रशासन किसानों को राज्य सरकार की सख्ती के बाद 31 दिसंबर तक सारे बकाये चुकाने का आश्वासन दिया है। मिल प्रबंधन ने कहा है कि वे इस काम को पूरा करने के लिए चीनी के स्टॉक बेचेंगे। इसके लिए मिल ने दो सदस्यों की टीम गठित की है।

गौरतलब है कि जिले के एलएच चीनी ने किसानों के सारे भुगतान कर दिये हैं जबकि तीन चीनी मिलें अभी तक किसानों के पैसे नहीं दे पाई हैं। मुख्यमंत्री योगी ने इन मिलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये। इससे विभागीय अफसरों ने भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ जांच शुरू कर दिया। बरखेड़ा चीनी मिल ने 121.97 करोड़ रुपये में से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है। बरखेड़ा चीनी मिल ने 31 दिसंबर तक हर सूरत में भुगतान करने का वादा किया है। डीसीओ ने सचिव बीसलपुर और एससीडीआई बरखेड़ा मिल में चीनी के स्टाक का सत्यापन कर बिक्री की कवायद शुरू कराने के निर्देश दिए।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here