किसानों के लिए सिरदर्द बन गया है गन्ना

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

बस्ती : चीनी मंडी

गन्ना भूगतान में हो रही देरी के चलते किसानों की माली हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी है। शादी, पढाई, दवाई और तो और दो वक्त के खाने के भी मोहताज हो चुके है। सरकार भी कोई ठोस कदम उठाते नजर नही आ रही, इसी कारण उत्तर प्रदेश के किसान काफी आक्रोश में है।

गन्ना फसल किसानों के लिए सिरदर्द बन गइ है, क्योंकि गन्ना बेचने के ढाई माह बाद भी इसका भुगतान किसान के खाते में नहीं पहुंच सका है। ऐसे में वे खाली हाथ हैं और घरेलू सहित तमाम आवश्यक कार्य के लिए कर्ज लेना उनकी मजबूरी बन गई है।

प्रदेश सरकार ने यह दावा किया था कि, गन्ना बेचने के 14 दिन के भीतर भुगतान होगा। यदि ऐसा न हुआ तो मिलों को ब्याज देना होगा, मगर अब तक की स्थिति से साफ हो गया है कि सरकार का यह दावा केवल कागजी है। क्योंकि ढाई माह बाद भी किसानों को ब्याज तो दूर उनकी असल रकम नहीं मिल सकी है। किसान अब योगी सरकार की तरफ नजरे गढाके बैठे है, क्योंकि उनका मानना है कि अब सरकार ही इस मुसीबत का हल निकाल सकती है।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here