बिजनौर : गन्ना किसानों की सुविधा के लिए गन्ना विभाग ने अब नई पहल शुरू कर दी है, और इस पहल के तहत किसानों के घर जाकर गन्ना सट्टा प्रदर्शन किया जाएगा।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना सर्वे के दौरान कोई सूचना गलत फीड हो गई या छूट गई, तो इससे गन्ना सीजन में होने वाली परेशानी दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। गन्ना विभाग 20 जुलाई से जनपद में किसान के द्वार गन्ना सट्टा प्रदर्शन शुरू कर रहा है। सर्वे में कोई कमी होगी तो उसे मौके पर दूर किया जाएगा।
आपको बता दे की, जनपद में करीब साढ़े तीन लाख गन्ना किसान है। आगामी पेराई सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है। जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह ने कहा की, सर्वे पूरा होने के उपरांत सर्वे रिपोर्ट को विभाग की वेबसाइट पर फीड कर दिया गया है। इसे फाइनल करने से पहले 20 जुलाई से गांवों में सट्टा प्रदर्शन अभियान शुरू हो जाएगा। सट्टा प्रदर्शन अभियान के बाद इसे फायनल कर दिया जाएगा।