मेरठ : मवाना चीनी मिल ने नए पेराई सत्र 2022-23 का वर्तमान पेराई सत्र में 17 फरवरी 23 तक खरीदे गए गन्ना का 34.47 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इस सीजन में मवाना मिल किसानों के भुगतान में सबसे आगे रही है, और किसान भी मिल प्रबंधन से खुश है।
आपको बता दे की, पेराई सत्र 2022-23 में 5 मार्च तक मवाना चीनी मिल ने कुल 136.58 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की और 411.54 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने किसानों से अपील की की, इस वर्ष बसंत कालीन गन्ना बुवाई में ज्यादा से ज्यादा को-0118, को-15023, कोशा-13235 एवं कोलख-14201 की ही बुवाई करें।